Yamaha XSR 155 In Hindi
दोस्तों ऑटमोबील मार्केट में दिन ब बिन एक से बढ़कर बाइक आ रही है। और अब Yamaha XSR 155 जल्द ही अपने 155cc का तगड़े इंजन के साथ बुलेट को टक्कर देने मार्केट में जल्द ही आ रही है। आगे आपको इस बाइक की सारी जानकारी जैसे की इसकी माइलिज, प्राइस, लॉन्च डेट, टॉप स्पीड, और सारे फीचर्स इत्यादि।
दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमरे ग्रुप को अभी जॉइन करो।
लैटस्ट जानकारी के लिए | हमारा ग्रुप |
Yamaha XSR 155 Features
फीचर्स : अब बात करते है बाइक के फीचर्स के बारे में के इस बाइक पर हमें सिर्फ दमदार इंजन और स्टाइलिश मस्कुलर डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। इस पावरफुल बाइक पर हमें Yamaha के तरफ से काफी बढ़ा सा फ्यूल टैंक, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क देखने को मिलता है।
Yamaha XSR 155 Engine Details

इंजन : अब बात Yamaha XSR 155 के इंजन के बारे में। इस बाइक में हमरे दमदार इंजन देखने को मिलता है। इस Yamaha के इस बाइक पर 155cc का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन 19.3BHP की पावर और साथ ही 14.7Nm की टॉर्क आसानी से जेनरेट कर सकता है।
और यह दमदार इंजन वाली बाइक सीधा बुलेट को टक्कर देने वाली है। इसलिए हर कोई बाइक लवर इस बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहा है।
यह भी देखो : Hero Xtreme 125R: 67kmpl के माइलिज के साथ मिल रही है बस इतनी किंमत पर!
Yamaha XSR 155 Launch Date
लॉन्च की तारीख : यदि बात करें, तो अभी तक Yamaha के तरफ से इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में किसी भी तरह का कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक को Yamaha साल 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकते है। आपको बताए की इस बाइक को इस कंपनी ने ग्लोबले मार्केट में बोगोट पहले ही लॉन्च किया है।
इस बाइक को देखो :
Thank You!