TVS Radeon All Black Edition: तगड़े माइलिज वाली बाइक का नया Edition! देखो खास बाते

TVS Radeon All Black Edition

दोस्तों हम सब तो जानते है की हमारे भारत में लोगों को हमेशा से ही किफायती बाइक की तलाश रहती है. इसलिए आज हम TVS Radeon All Black Edition बाइक की जानकारी देखने वाले है। देखा जाए तो खासतौर पर ऐसी बाइक लोगों को ज्यादा पसंद आती है जोकि सस्ती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. अगर आप भी इस दिवाली के मौके पर एक अच्छी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो TVS Radeon All Black Edition आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. टीवीएस ने हाल ही में अपनी इस बाइक को नए ऑल ब्लैक ऑप्शन के साथ अपडेट किया है. और इस के साथ साथ कंपनी ने सभी लोगों के लिए ने Radeon के बेस वेरिएंट की कीमत कम कर दी है. आगे आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देखने को मिलने वाली है। इसलिए इस जानकारी को आखिर तक पढे।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही जानकारी पसंद है तो हमारे टेलग्रैम और व्हाट्सप्प ग्रुप को अभी जॉइन करे।

हमारा ग्रुप जॉइन करेयहा क्लिक करे

TVS Radeon All Black Edition Specification

TVS Radeon All Black Edition

स्पेसिफिकैशन : आगे दिए चार्ट में आप इस बाइक के सारे स्पेसिफिकैशन देख सकते इसके TVS Radeon Engine, TVS Radeon Mileage, TVS Radeon Fuel Capacity इत्यादि।

माइलेज (शहर) (Mileage (City)73.68 kmpl
Displacement (विस्थापन)109.7 cc
इंजन का प्रकार (Engine Type)Singel cylinder, 4 Stroke, Fuel Injecation, Air cooled Spark Ignition Engine
सिलेंडरों की संख्या (No. of Cylinders)1
अधिकतम शक्ति (Max Power)8.19 PS @ 7350 rpm
अधिकतम टॉर्क (Max Torque)8.7 Nm @ 4500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeCommuter Bikes

दोस्तों इसके माइलिज की बात करे तो यह शहरों की सड़कों पर 73.68 kmpl का माइलिज देती है वही यह हाइवै पर 68.6 kmpl का माइलिज देती है। यानि की अगर आप इस बाइक के टंकी को एक बार फूल कर देते हो तो आप 600 से 700 km की लंबी राइड कर सकते है। इसलिए जो लोग हर दिन की दिनचर्या में बाइक ज्यादा इस्तेमाल करते है उनके लिए यह काफी फायदेमंद है।

TVS Radeon Features

TVS Radeon All Black Edition features

फीचर्स : इस बाइक में आपको कुछ खास फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। जिसकी पूरी जानकारी आप आगे वाले चार्ट में देख सकते हो।

ब्रेक (Braking Type)Synchronized Braking System
DRLsYes
स्पीडोमीटर (Speedometer)Analogue
ओडोमीटर (Odometer)Analogue
सफर की दूरी मापने वाला यंत्र (Tripmeter)Analogue
ईंधन गेज (Fuel gauge)Yes
टैकोमीटर (Tachometer)Analogue

TVS Radeon Price

TVS Radeon price

अब बात करते हा इस बाइक के प्राइस के बारे में। क्यों की ज्यादा तर लोग बाइक की कीमत देख कर ही बाइक लेते है। बाइक ऐसी होनी चाहिए जिसे हर एक आम आदमी भी खरीद सके और ओ बाइक अच्छा परफॉरमेंस भी दे। और यह सारी बाते इस बाइक के लिए फिट बैठती है।

नई TVS Radeon की बात की जाए तो यह 59 हजार 880 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके मिड स्पेक डिजी ड्रम वेरिएंट की कीमत 77 हजार 394 रुपये है. इसके अलावा टॉप स्पेक डिजी डिस्क वेरिएंट की कीमत 81 हजार 394 रुपये है. आप आगे अलग अलग शहरों में इस बाइक की कीमत देख सकते हो।

TVS Radeon All Black Edition Price in Hyderabad :

Ex-Showroom PriceRs. 70,083
RTORs. 8,409
Insurance Rs. 6,036
On-Road Price in HyderabadRs. 84,528

TVS Radeon All Black Edition Price in Mumbai :

Ex-Showroom PriceRs. 70,983
RTORs. 7,808
Insurance Rs. 6,056
On-Road Price in MumbaiRs. 84,847

TVS Radeon All Black Edition Price in Delhi :

Ex-Showroom PriceRs. 59,880
RTORs. 3,592
Insurance Rs. 1,706
On-Road Price in MumbaiRs. 65,178

दोस्तों यह बाइक मार्केट में बाइक होंडा CD 110 ड्रीम DX, हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देती है।

इसे भी देखो :

दोस्तों इस तगड़ी माइलिज वाली TVS Radeon All Black Edition आपको कैसी लागि। क्या आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कर देना। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com  को विज़िट किया करे। 

Thank You!

FAQ :

TVS Radeon On Road Price कितनी है?

TVS Radeon की बात की जाए तो यह 59 हजार 880 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके मिड स्पेक डिजी ड्रम वेरिएंट की कीमत 77 हजार 394 रुपये है. इसके अलावा टॉप स्पेक डिजी डिस्क वेरिएंट की कीमत 81 हजार 394 रुपये है. आप आगे अलग अलग शहरों में इस बाइक की कीमत देख सकते हो।