Suzuki Access 125 Review in Hindi
दोस्तों अगर आप इस समय बजट रेंज में एक दमदार स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको Suzuki Access 125 जरूर देखना चाहिए। जो आपको कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस ज्यादा माइलेज आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स देने वाली है। और सबसे खास बात तो यह है कि आप इस स्कूटर को सिर्फ ₹9000 की डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हो। तो चलिए आज मैं आपको इसके सभी एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और फाइनेंस प्लान की जानकारी देखते हैं।
दोस्तों अगर आपको ऐसी जानकारी चाहिए तो आप हमारा ग्रुप अभी ज्वाइन करें।
हमारा ग्रुप जॉइन करे | यहा क्लिक करे |
Suzuki Access 125 Features
फीचर्स : सबसे पहले हम बात करते हैं स्कूटर के फीचर्स के बारे में। इस बार कंपनी के द्वारा इसमें आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रेयर में ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, सेट अंदर स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
जो इस स्कूटर के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाते है। बाकी स्कूटर की तुलना करे तो इसमे भी काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिल रहे है।
यह स्कूटर भी देखे : Honda Activa 7G: खास अंदाज में नए अवतार के साथ आ रही! देखो कीमत, फीचर्स, माइलिज और खास बाते
Suzuki Access 125 Engine
इंजन : चलो स्कूटर में हमको काफी सारे बढ़िया-बढ़िया फीचर से देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब देखते हैं कि इसका इंजन कैसा है। इस स्कूटर में 124 सीसी का चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन 8.17 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 10 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में पूरी तरह से सक्षम है।
Suzuki Access 125 Colours
अगर आपको इस स्कूटर के कलर देखने है तो यह स्कूटर 17 कलर में अवैलबल है। जिसकी कुछ कलर आप आगे देख सकते हो।
1) Solid Ice Green/ Pearl Mirage White (SE)
2) Metallic Matte Platinum Silver
3) Metallic Mattee Black (Std)
ऐसे ही और बेहतरीन कलर आपको इस स्कूटर में देखने मिलने वाले है। जिसे आप अपने हिसाब से खरीद सकते हो।
Suzuki Access 125 Mileage
माइलिज : और अगर बात करे इस स्कूटर के suzuki access 125 fuel economy माइलिज की तो यह स्कूटर बेहतरीन इंजन के साथ साथ हमें 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है। जो काफी बढ़िया बात है।
Suzuki Access 125 Price
कीमत : जैसे की हमने देखा की आप बस 9000 रुपए देकर इस शानदार स्कूटर को अपने घर ला सकते हो। लेकिन इसकी प्राइस कितनी है। खास करके यह स्कूटर उन्हीं के लिए बेस्ट होने वाली है बाजार में स्कूटर की कीमत 80,700 की शुरुआती एक्स शोरूम है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। आगे हम इसके ईएमआई प्लान की जानकारी देखते है।
Suzuki Access 125 EMI Plan
ईएमआई प्लान : आगर आप इस स्कूटर को ईएमआई पर लेना चाहते हो तो इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो यदि आपका बजट कम है तो आपको मात्र ₹9,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर (Bank Loan) लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को मात्र से 2,729 रुपये की मंथली EMI भरणी होगी।
दोस्तों इतने शानदार माइलिज वाली स्कूटर आपको कैसी लागि। क्या आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हो तो यह जानकारी उस दोस्त को शेयर करो जो स्कूटर खरीदने वाले हो। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
Thank You!
इसे भी देखे :
कुछ सवाल :
Suzuki Access 125 Price कितनी है?
बाजार में स्कूटर की कीमत 80,700 की शुरुआती एक्स शोरूम है