Singham Again Movie Review in Hindi
दोस्तों हम सबकी काफी वक्त से इस मूवी का इंतजार था, फाइनली उस मूवी का ट्रैलर कल रिलीज हो गया है। और आज हम इस लेख में Singham Again Movie Review देखने वाले है। रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के साथ एक तगड़ी कॉप यूनिवर्स को तैयार किया है, जो रामायण और देसी अवेंजर्स की तरह नजर आ रहा है।
आपने अगर इस मूवी का ट्रेलर (Singham Again Movie Trailer) देखा होगा तो आपको समज में आया होगा की यह ट्रैलर फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है। आपने नोटिस किया होगा की सिंघम अगेन का ट्रेलर इंडियन सिनेमा का सबसे लंबा ट्रेलर है। अगर आप भी अजय देवगन के फैन है तो इस Singham Again Movie Review लेख को पूरा पढे। क्यों की इस मूवी में हमे बॉलीवूड के बड़े बड़े सितारे देखने को मिलने वाले है।
Singham Again Release Date
जिस मूवी का हम सबको काफी दिनों से इंतजार था इस मूवी की शूटिंग मुख्य फोटोग्राफी सितंबर 2023 में शुरू हुई और सितंबर 2024 में पूरी हो गई। फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका में हुई है। यह दिवाली के मौके पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। जिससे सबकी दिवाली और धमाकेदार होने वाली है।
Singham Again Trailer Review in Hindi
Singham Again Movie Review: दोस्तों कल आखिरकार सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह ट्रैलर Indian cinema के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर बन गया है। ये लगभग 4 मिनट 58 सेकंड का ट्रेलर है, और इसमें रोहित शेट्टी का बड़ा कॉप यूनिवर्स दिखाया गया है, जो देसी अवेंजर्स की तरह नजर आ रहा है। इस ट्रैलर ने अपने फैंस को धमाकेदार दिवाली का वादा किया है।
Singham Again Movie Story
Singham Again Movie Review: अगर हम इस मूवी के स्टोरी की बात करे तो इसमे फिल्म को रामायण से जोड़ दिया है। जिसमे अजय देवगन जहा प्रभु श्री राम जी के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं करीना कपूर सीता का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है। रणवीर सिंह को हनुमान की भूमिका में दिखाया गया है, जबकि अक्षय कुमार जटायु बने हैं, जो हेलीकॉप्टर से एंट्री करते हैं।
टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण की तरह पेश किया गया है और दीपिका पादुकोण सुग्रीव के रूप में नजर आ रही हैं. ये सभी मिलकर रावण यानि की अर्जुन कपूर से लढाई करते दिखेंगे। और इस तरह इस मूवी में हमे बॉलीवूड के बड़े बड़े सितारे एक ही परदे पर दिखाई देने वाले है। इसलिए इस मूवी का क्रैज़ और भी बढ़ गया है।
अजय देवगन ने एक विडिओ भी अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पे शेयर किया है। जो आप आगे देख सकते है।
Singham Again Movie Review: बोहोत सारे लोग इस मूवी को RRR के राम और भीम से प्रेरित कह सकते हैं, लेकिन प्रेरणा हमेशा नई क्रिएटिविटी को जन्म देती है। रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में इसे भारतीय दर्शकों के लिए परफेक्ट धांसू फिल्म बना दिया है, जिसका इंतजार बेसबरीसे कर रहे थे। लेकिन अभी सबका इंतजार खतम हुआ है। आनेवाले दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
Singham Again Trailer
इस ट्रैलर की झलक आप आगे देख सकते हो।
इस मूवी के ट्रैलर को देख कर तो ऐसा लग रहा है की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाने वाली है। क्या आप भी इस मूवी का इंतजार कर रहे हो? दोस्तों इस Singham Again Movie Review इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा। जो इस मूवी का बेसबरीसे इंतजार कर रहे थे।
दोस्तों आपको अगर ऐसी ही जानकारी हर दिन देखना पसंद हो तो हमारे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
यह भी पढ़ो :
FAQ:
Singham Again Release Date क्या है?
यह मूवी 01 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।