New Maruti Suzuki Dzire 5 Star Safety Rating
मिल गई 5 स्टार सैफ्टी रेटिंग: दोस्तों अभी मार्केट में लॉन्च New Maruti Suzuki Dzire ने इतिहास रच दिया है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्या कर दिया है? इस डिजायर के फोर्थ जेनरेशन मॉडल ने और अभी तो यह भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। इसके लॉन्च डेट की बात करे तो मारुति सुजुकी डिजायर न्यू मॉडल अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली है।
तो चली आपको इस कार के बारें में कुछ खास जानकारी देते है। इस कार को इससे पहले ग्लोबल एनकैप ने नई डिजायर को वॉलंट्री टेस्ट किया और क्रैश टेस्ट के दौरान इस सेडान के एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग मिली।
दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारा ग्रुप अभी जॉइन करे।
हमारा ग्रुप जॉइन करे | यहा क्लिक करे |
New Maruti Suzuki Dzire 2024 Safety Features
नई मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में ओवरऑल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। और यह मुकाम या यूं कहें कि अंजाम हासिल करने वाली डिजायर भारत में मारुति सुजुकी की पहली कार है। लंबे समय से लोगों को इंतजार था कि मारुति की कारों को 5 स्टार रेटिंग मिली। दरअसल, मारुति की इमेज ऐसी बन गई है कि इसकी कारों में सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और इस वजह से इस कंपनी की कारें 0-4 सेफ्टी रेटिंग तक ही सिमटकर रह जाती हैं।
यह कार देखो : Maruti Alto K10: गर्मी, बारिश और ठंड से बचने के लिए बाइक बेचकर इसे लेकर आओ घर! माइलिज है इतना
और ऐसे में जो New Maruti Suzuki Dzire 2024 आई है इस कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से कंपनी का हौसला और भी ज्यादा बुलंद हो गया है और आने वाले समय में मारुति सुजुकी की और भी कारों के 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने की संभावना तेज हो गई है। क्यों की यह मारुति की पहली कार बन चुकी है। जिसको ऐसी रेटिंग मिली है।
देखो कार की कीमत और खास बाते : New Maruti Suzuki Dzire 2024 Price, New Maruti Suzuki Dzire 2024 Launch Date आदि।
दोस्तों क्या आप भी इस इस धांसू सैफ्टी फीचर्स वाली New Maruti Suzuki Dzire कार का इंतजार कर रहे हो। और आपको यह कार कैसी लागि। क्या आप इस कार को खरीदना चाहते हो तो जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कर देना। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
Thank You!