New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में

New Mahindra BE 6e In Hindi

दोस्तों दिन ब दिन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार आ रही है। और ऐसे मे ही New Mahindra BE 6e को Mahindra ने अब इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करने के लिए मकेत मे लॉन्च किया है. महिंद्रा ने अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कार मंगलवार को लॉन्च की हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये उसके इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो में नया एडिशन है और उसकी Born Electric SUVs हैं, इसका मतलब ये हुआ कि इन कारों को कॉन्सेप्ट लेवल से ही इलेक्ट्रिक कार के रूप में डेवलप किया गया है. अगर आप इस कार का लुक देखोगे तो आप भी इस कार के दीवाने हो जाओगे।

दोस्तों अगर आपको भी ऐसी लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को अभी जॉइन करो।

हमारा ग्रुप जॉइन करेयहा क्लिक करे

Mahindra BE 6e Specification in Hindi

स्पेसिफिकैशन : आगे आपको New Mahindra BE 6e इस कार के स्पेसिफिकैशन की जानकारी दी गई है। महिंद्रा ने Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e कारों को लॉन्च किया है। इसके लिए चेन्नई में एक बोहोत बड़ा ईवेंट आयोजित किया गया था। इसी के साथ ईवी सेगमेंट में अब उसकी सीधी टक्कर Tata Motors से होने वाली है, क्यों की मार्केट में अभी टाटा ही एक जो सबसे बड़ी कंपनी है।

चार्जिंग टाइम8h (11 kw)
बैटरी कैपेसिटी79 kWh
मैक्सिमम पावर362bhp
सीटिंग कैपेसिटी5
अधिकतम टॉर्क380nm
रेंज682 km
बूट स्पेस455 लीटर
बॉडी टाइपएसयूवी

New Mahindra BE 6e Range

500 किमी तक जाएगी सिंगल चार्ज में : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जिन दोनों इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. उनका डिजाइन काफी इंटरनेशनल रखा गया है। इसका लुक काफी बेहतर दिख रहा है। यह कार इस बार काफी मस्कुलर बॉडी में है। इसमें BE 6e में ग्राहकों को 59 kWh और XEV 9e को 79 kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है। ये कार सिंगल चार्ज में 400 से 500 किमी तक की रेंज देगी।

वहीं इन कारों में 20 से 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग महज 20 मिनट में हो जाएगी। इसलिए अगर आप काही दूर ट्रैवल करना चाहते है तो आपको काफी काम समय में इसको चार्ज कर सकते हो।

इस को भी देखो : New Maruti Suzuki Dzire Safety: नई मारुति ने रच दिया इतिहास! बन गई 5 स्टार सैफ्टी रेटिंग वाली पहली कार

Mahindra Born Electric 6e Features

 Mahindra BE 6e features

फीचर्स : अब बात करते है इस शानदार लुक वाली कार के फीचर्स के बारे में। इस बार महिंद्रा ने इन कार को नए कंज्यूमर बेस के लिए मार्केट में उतारा है। इसलिए इनका लोगो काफी अलग है और ये इन्फिनिटी की तरह दिखता है. इन कारों में आपको ज्वेल जैसी हेडलैंप, ग्लो होने वाला लोगो, एंड 2 एंड टेललाइट जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें XEV 9e में आपको ओपन होने वाली सनरूफ मिलेगी, जबकि BE 6e में बड़ी फिक्स ग्लास रूफ मिलने वाली है।

Mahindra Born Electric 6e Interior : इंटीरियर और एक्टीरियर मिनिमलिस्ट रखा गया है. इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. ये गाड़िया केबिन के अंदर क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंड्रॉइड ऑटो,एपल कार प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबीएंस लाइटिंग, रूफ पर स्टारी लाइट जैसे कई अन्य शानदार फीचर्स मिलेंगे.

पावर स्टीयरिंग
Yes
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs)
Yes
एयर कंडीशन
Yes
ड्राइवर एयरबैग
Yes
पैसेंजर एयरबैगYes
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
Yes
मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
Yes
इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन
Yes

New Mahindra BE 6e Safety

सुरक्षा : सबसे बढ़ी बात है कार की सुरक्षा। मार्केट में अभी तक सुरक्षा के मामले टाटा टॉप पर है। आगे आपको इस कार के सुरक्षा फीचर्स की सारी जानकारी देखने को मिलने वाली है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs)Yes
सेंट्रल लॉकिंगYes
चाइल्ड सेफ्टी लॉकYes
एंटी-थेफ्ट अलार्मYes
नंबर ऑफ एयर बैग7
ड्राइवर एयरबैगYes
पैसेंजर एयरबैगYes
side airbagYes
साइड एयरबैग-रियरउपलब्ध नहीं
डे एंड नाइट रियर व्यू मिररYes
कर्टेन एयरबैगYes
इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution (ebd)Yes
सीट बेल्ट वार्निंगYes
डोर अजार वार्निंगYes
टायर प्रेशर monitoring system (tpms)Yes
इलेक्ट्रोनिक stability control (esc)Yes
रियर कैमरागाइडलाइंस के साथ
एंटी-थेफ्ट डिवाइसYes
एंटी-पिंच पावर विंडोड्राइवर विंडो
स्पीड अलर्टYes
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकYes
नी-एयरबैगड्राइवर
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटYes
प्रीटेंशनर्स एंड फोर्स लिमिटर सीटबेल्टड्राइवर और पैसेंजर
हिल असिस्टYes
इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉकYes

New Mahindra BE 6e Top Speed

Mahindra BE 6e Top Speed
Mahindra BE 6e Top Speed

टॉप स्पीड : बात करते है New Mahindra BE 6e इस कार के टॉप स्पीड की, तो यह कार कंपनी का कहना है कि XEV 9e महज 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेगी। जबकि BE 6e को ये स्पीड पकड़ने में महज 6.7 सेकेंड लगते है। दोनों ही कार 288 बीएपपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेंगी.

New Mahindra BE 6e Price

किंमत : बात करते है इस शानदार कार के किंमत की। Mahindra XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. जबकि Mahindra BE 6e Price 18.90 लाख रुपए से शुरू होगी। अभी ये कार के पैक-1 के प्राइस हैं। बाकर पैक के प्राइस आगे लॉन्च होंगे। इसमें चार्जर और इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं हैं। चार्जर के दो ऑप्शन कंपनी देगी।

यह भी देखो :

दोस्तों क्या आप भी इस इस धांसू सैफ्टी फीचर्स वाली New Mahindra BE 6e कार को अपने घर लाना चाहते हो। और आपको यह कार कैसी लागि। इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कर देना। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com  को विज़िट किया करे। 

Thank You!

कुछ खास सवाल :

New Mahindra BE 6e Price कितनी है?

इस कार की किंमत 18.90 लाख एक्स-शोरूम है।