Maruti Suzuki DZIRE 2024 New Model
दोस्तों आज तक हम मारुति सुजुकी की गाड़ी को देखते आ रहे है। लेकिन अभी कंपनी Maruti Suzuki DZIRE 2024 New Model लॉन्च करने जा रही है, जिसमे पहली बार हमे Maruti Suzuki के कार में सनरूफ़ देखने को मिलने वाला है। अभी के व्यक्त लोगों को कार में सानरूफ़ काफी पसंद आता है। लेकिन ऐसी कारें ज्यादातर महंगी ही होती है, लेकिन मारुति की यह कार आकर्षक कीमत में मिलने वाली है।
अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हो तो आपको Maruti Suzuki DZIRE 2024 इस कार को एक बार जरूर देखना चाहिए, क्यों की इस कार में आपको काफी बढ़िया फीचर्स के साथ गुड डिजाइन देखने को मिलने वाली है। आगे इस कार के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसलिए पूरी जानकारी अवश्य पढे।
दोस्तों अगर आपको ऐसी ही जानकारी देखना पसंद है तो हमारे व्हाट्सप्प और टेलग्रैम ग्रुप को अभी जॉइन कारें।
हमारा ग्रुप जॉइन करे | यहा क्लिक करे |
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Specification
Specification: अगर हम इस कार के स्पेसिफिकैशन क बात कारें तो हमे नई डिजायर में स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन की पावर मिल सकती है. इसमें पेट्रोल और CNG ऐसे दोनों ऑप्शन देखने को मिलने वाले है. इसे पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
वही अगर हम इसके CNG वर्जन की बात कारें तो इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. मारुति आने वाले हफ्तों में नई डिजायर की बुकिंग शुरू कर सकती है. यानि की बीच नवंबर तक नई डिजायर की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.
Fuel Type | Petrol |
Transmission | Manual & Automatic |
BodyStyle | Compact Sedan |
Launch Date | 11 Nov 2024 |
Facelift of | Dzire |
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Features
Features: अब देखते है के फीचर्स। इस नई डिजायर में स्विफ्ट के मुकाबले सनरूफ और नए फीचर्स मिल सकते हैं. इसके इंटीरियर में हमे ज्यादा चेंजेस नहीं देखने को मिलने वाला क्यों की स्विफ्ट से मिलता-जुलता हो सकता है। लेकिन इंटीरियर के मामले में नई डिजायर प्रीमियम फील के लिए डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री में हल्के शेड्स होंगे. जो आपको काफी बेहतरीन फ़ील देने वाली है।
यह भी देखो : Upcoming KIA Cars: धांसू फीचर के साथ आ रही और 4 कारें! इस दिन होने वाली है लॉन्च
इस न्यू मोडेल Maruti Suzuki DZIRE 2024 में हमे 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 4.2 इंच के डिजिटल एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। और इसमें बड़ी इंफ़ोटेनमेंट यूनिट, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप, और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं।
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Engine & Specifications
अब देखते है इसके इंजन के बारे में। इसमे 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। 2024 डिजायर को ऑटोमेकर के 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। हो सकता है हमे इसमे CNG का भी ऑप्शन देखने को मिल जाए।
यह जो इंजन दिया गया है यह 80bhp/ 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन 82 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है।
अगर हम इसके माइलिज की बात करे तो इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज़्यादा हो सकती है।
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Mileage
माइलिज : अगर हम इसके माइलिज की बात करे तो इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज़्यादा हो सकती है।
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Price: प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
दोस्तों क्या आप भी इस आने वाले न्यू मोडेल का इंतजार कर रहे हो। और आपको यह कार कैसी लागि। क्या आप इस कार को खरीदना चाहते हो तो जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कर देना। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
Thank You!
यह भी देखो :
FAQ:
Maruti Suzuki DZIRE 2024 Launch Date क्या है?
यह कार 11 नोव्हेंबर 2024 को लॉन्च होने वाली है।