kanguva Movie Review In Hindi
क्या दोस्तों आपने Kanguva मूवी देख या नहीं। आज हम इस मूवी की kanguva Movie Review In Hindi में देखने वाले है। इस मूवी में सूर्या के सामने विलेन के रोल में बॉबी देओल का आना भी ऑडियंस, खासकर हिंदी दर्शकों को लुभाने वाला फैक्टर था. लेकिन क्या ‘कंगुवा’ अपने उस वादे पर खरी उतर पाई जो प्रमोशंस में सूर्या और टीम करते नजर आ रहे थे?
अगर आपको इस मूवी के बारे में पूरी जानकारी देखनी है तो आगे आपको इसकी पूरी जानकारी दी गई हा। इसलिए पूरी जानकारी को ध्यान से पढे। और अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी देखना पसंद है तो हमारे ग्रुप से अभी जुड़े जिसमे आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी।
हमारा ग्रुप यहा से जॉइन करे।
पढे। और ऐसी ही लैटस्ट अपडेट के लिए हमारे ग्रुप के साथ जुड़े।
लैटस्ट जानकारी के लिए | हमारा ग्रुप |
Kanguva Review
दोस्तों बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा अभी कुछ दिन पहले रिलीज हो गई है। और इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है। कंगुवा एक बिग बजट मूवी है जिसे लगभग 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में तैयार किया गया है। और सबसे खास बात फिल्म को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। इस मूवी मे एक ऐसा सीन है जो 10 हजार लोगों के साथ शूट किया गया था।
इस मूवी को लेकर लोगों के बीच लंबे समय से हाइप चल रही थी. तो आइए जानते हैं कैसी है बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म।
यह भी पढ़ो : Hero Xtreme 125R: 67kmpl के माइलिज के साथ मिल रही है बस इतनी किंमत पर!
Kanguva Movie Story in Hindi
kanguva Movie Review In Hindi: इस मूवी की कहानी आप हिन्दी में देख सकते हो। कंगुवा की कहानी 2024 और 1070 के बीच की है. यह कहानी दो दौर और एक शख्स सूर्या की है। इसमे ऐसा दिखाया गया है की रोमन लोगों को पांच द्वीपों में से एक पर कब्जा करना है. रोमन का साथ देता है बॉबी देओल। यहां उनकी टक्कर सूर्या दिखाई गई है। कहानी में कुछ ज्यादा नयापन नहीं है। जब फिल्म सुरू होती है तब फिल्म के पहले 30 मिनट बहुत ही बोरिंग हैं लेकिन कहानी जैसे ही पुराने दौर में पहुंचती है मजेदार हो जाती है।
Acting : अगर बात करे इस मूवी के ऐक्टिंग की तो कंगुवा एक्टिंग के मामले में शानदार है। क्यों की इस मूवी में सूर्या दो रोल में नजर आए और कंगुवा का रोल तो बहुत ही बेहतर दिखाया गया है. इसमे जिस तरह सूर्या फ्रांसिस और कंगुवा के रोल में दिखते हैं तो एकदम अलग लगते हैं। kanguva Movie Review In Hindi
क्यों की इन्होंने कंगुवा के किरदार की जो बीरीकियां पकड़ी है, वह हर किसी के बस की बात नहीं है। फिल्म में बॉबी देओल ने भी अपना किरदार अच्छे से निभाया है। और दिशा पाटनी फिल्म में निराश करती हैं और बोर भी करती दिखाई देती है। क्यों की लोग इनसे और भी बेहतर किरदार चाहते है।
Kanguva Movie Feedback
kanguva Movie Review In Hindi: इस मूवी को जब हमने देखा तो इसे देखकर साफ लगता है कि कुछ सीन फिल्म को खींचने के लिए डाले गए हैं क्योंकि पार्ट 2 भी तो आना है. वैसे अगर देखा जाए तो फिल्म के दूसरे पार्ट की जरूरत नहीं दिखती है. क्यों की यह जो मूवी बनाई गई है इसीमें कहानी को बखूबी एक ही बार में दिखाया जा सकता था. दो पार्ट के चक्कर में फिल्म लंबी लगती है और सूर्या की शानदार एक्टिंग पर पानी फेर देती है. फिल्म में अगर दिशा पाटनी की जगह बॉबी देओल को स्क्रीम टाइम ज्यादा देते तो बेहतर होता. kanguva Movie Review In Hindi
बाकी क्या आप इस फिल्म को देखने गए थे? और आपको यह फिल्म कैसी लागि (kanguva Movie Review In Hindi) हमे कमेन्ट करके जरूर बताए। और आप इस फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे।
यह भी देखो :