Honda SP160: नए अवतार और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda SP160 | Full Specification

Honda SP160 In Hindi

दोस्तों होंडा बाइक कंपनी ने हाल ही मई 2025 Honda SP160 को भारत में लॉन्च किया है। इसलिए अगर आप एक मस्कूलर बॉडी वाली और दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हो तो आपको इस बाइक को एक बार जरूर देखना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आगे आपको इस बाइक की स्पेसिफिकैशन, इसकी माइलिज, सारे फीचर्स, किंमत और बाकी सारी खास बाते देखने को मिलने वाले है। इसलिए पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ो। ताकि यह बाइक आपसे मिस ना हो जाए।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी देखना चाहिए तो हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

लैटस्ट जानकारी के लिएहमारा ग्रुप

Honda SP160 Features

दोस्तों सबसे पहले बात करते है इस बाइक के नए फीचर्स के बारे में। क्यों की यह बाइक नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुकी है इसके इंजन में भी हमे चेंजेस देखने को मिलने वाले है। आगे दिए चार्ट में आप इसके फीचर्स की जानकारी देख सकते हो।

Mobile ConnectivityBluetooth
NavigationYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
यह बाइक देखो : Royal Enfield Meteor 350: नए साल के मौके पर बस 24,000 रुपये देकर घर लो धांसू बाइक

Honda SP 160 Specification

Honda SP160
Honda SP160

अब बात करते है इस बाइक के स्पेसिफिकैशन की। आगे आप देख सकते हो इस बाइक का माइलिज कितना है, इसका इंजन टाइप क्या है। इसके ब्रेक की सारी जानकारी आप देख सकते हो।

Mileage
Displacement162.71 cc
Engine TypeSingle-cylinder, fuel-injected Engine
No. of Cylinders1
Max Power13.1 PS @ 7500 rpm
Max Torque14.8 Nm @ 5250 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Body TypeCommuter Bikes

Honda SP160 को मिले नए अपडेट

नए अपडेट : फिलहाल तो होंडा SP160 के मस्कूलर डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके ग्राफिक्स में थोड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं, इसमें 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह इंजन 13.18PS (पहले से 0.28PS कम) की पावर और 14.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Honda SP160 Price in India

किंमत : बात करते है इस शानदार और दमदार बाइक के किंमत के बारे में। सब-160cc सेगमेंट में आने वाली यह मोटरसाइकिल स्पोर्टी नेकेड बाइक्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।  एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है जिसमें आजकल 125cc कम्यूटर बाइक्स में मिलने वाले भी फीचर्स है। Honda SP160 के सिंगल डिस्क वाली की एक्स-शोरूम कीमत 1,21,951 रुपये और डबल डिस्क वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,27,956 रुपये है।

क्या क्या आप बाइक को खरीदना चाहते हो?

यह बाइक भी देखो :

Thank You!