Honda Nx 400: मार्केट में तूफान मंचाने आ रही हैं यह बाइक जाने क्या हैं कीमत।

Honda Nx 400 In Hindi

दोस्तों अगर आप बाइक के दीवाने हो। तो आपके के लिए एक शानदार बाइक मार्केट में आ रही हैं। और इस बाइक का नाम हैं Honda Nx 400  और अगर आप गुमने के शोकिन हो तो आपके के लिए ये एक ताकतवर बाइक हैं जो की ऑफरोड में भी आपको बहुत मजा देने वाली हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों यह बाइक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। तो हम आगे इस बाइक के बारे मैं पूरी जानकारी देनेवाले हैं। तो ये आर्टिकल सुरवात से आखिर तक पूरे ध्यान से पढ़ना।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

लैटस्ट जानकारी के लिएहमारा ग्रुप

Honda Nx 400 Features

फीचर्स: अब बात करते हैं फीचर्स के बारे में। आगे आप इज बाइक के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी देख सकते हो।

  • इसमें 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
  • यह इंजन 45.4 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क पैदा करता है 
  • इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच है 
  • इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक है 
  • इसमें 19 इंच के फ़्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील हैं 
  • इसमें यूएसडी फ़्रंट फ़ोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है 
  • इसमें 5 इंच का टीएफ़टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
  • इसमें एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल है 
  • इसमें एक स्कूप्ड-आउट सिंगल सीट है 
  • इसमें ऊंचे स्थान पर हैंडलबार है 

इस तरह से इस बाइक में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जो इस बाइक को और भी ज्यादा खास बनाते है।

यह बाइक भी देखो : Bajaj Pulsar ns 150: बजाज पल्सर की यह बाइक घर ले आओ बस इतने में

Honda Nx 400 Performance

Honda Nx 400

परफॉरमेंस : जो लोग ज्यादा बाइक पे घूमना पसंद करते है ओ हमेशा अच्छी परफॉरमेंस वाली बाइक खरीदना पसंद करते है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए यह बाइक एकदम सही साबित होने वाली है। क्यों की बात करे इस बाइक के परफॉरमेंस की तो तो यह बाइक KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। Honda NX400 एक शक्तिशाली, स्टाइलिश, और फीचर-पैक एडवेंचर मोटरसाइकिल है।

Honda Nx 400 Price in India

किंमत : आगे आप इस बाइक के किंमत की जानकारी देख सकते हो।

Colour Options and Price in India
Bike VariantHonda NX400 Adventure
Latest Price in IndiaHonda NX400 Adventure is expected to be priced around Rs 4.50 lakh in India (ex-showroom).
Fuel TypePetrol
Colour OptionsPearl Glare White, Matte Ballistic Black Metallic

यह बाइक भी देखो :