Honda CB Shine 125: बच्चों से लेकर बूढ़े तक सबकी बनी पहली पसंद! किंमत है बस इतनी

Honda CB Shine 125 Review in Hindi

दोस्तों क्या आप भी बजट प्राइस में एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हो, तो Honda CB Shine 125 इस न्यू मॉडेल बाइक को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। इस बार होंडा ब्रांड की ओर से एक ऐसा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो बच्चों से लेकर बोर्न तक सब की पहली पसंद बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार जो लोग बजट प्राइस में बाइक लेना चाहते है उनके लिए Honda CB Shine 125 मोटरसाइकिल काफी जबरदस्त और बेस्ट ऑप्शन में से एक होने वाला है। आगे आपको इस बाइक की पूरी जानकारी जैसे फीचर्स, माइलिज, किंमत और कुछ खास बाते आपको देखने को मिलने वाली है। इसलिए पूरी जानकारी ध्यान से पढे।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमरे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

लैटस्ट जानकारी के लिएहमारा ग्रुप

Honda CB Shine 125 Bike Specification

Honda CB Shine 125

स्पेसिफिकैशन : दोस्तों आगे आप इस बाइक के स्पेसिफिकैशन की जानकारी देख सकते हो। जिसमे आप इसकी पावर, इसके ब्रेक सिस्टम, फ्यूल कपैसिटी, इंजन की जानकारी देख सकते हो।

Mileage (Overall)55 kmpl
Displacement123.94 cc
Engine Type4 Stroke, SI, BS-VI Engine
No. of Cylinders1
Max Power10.74 PS @ 7500 rpm
Max Torque11 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10.5 L
यह भी पढ़ो : Royal Enfield Classic 350: बस 25 हजार रुपये देकर आज ही लाओ घर! यहा है पूरी जानकारी

Honda CB Shine 125 Mileage

माइलिज : बात करते है इस शानदार बाइक के माइलिज के बारे में। क्यों की ज्यादा तर लोग बाइक का माइलिज देखकर ही बाइक खरीदना पसंद करते है। और यह बाइक 55 kmpl माइलिज देती है। इसलिए इसे काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे है।

Honda CB Shine 125 Features

फीचर्स : अगर हम इन एक दो सालों की बात करे तो आने वाली हर एक बाइक में एक से बढ़कर फीचर्स देखने को मिल रहे है। तो चलो देखते है की होंडा की इस शानदार बाइक में कौन कौन से फीचर्स देखने को मिलते है।  इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली माइलेज और फीचर्स के बारे में तो होंडा की इस मोटरसाइकिल में आपको काफी तगड़ा और जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाएगा। यह मोटरसाइकिल 79 किलोमीटर की शानदार माइलेज के साथ देखने को मिलेगा.

और इस मोटरसाइकिल में आपको टोटल 12 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इसी के साथ-साथ Honda CB Shine 125 मोटरसाइकिल में आपको स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा तथा यह काफी शानदार और तगड़ा एक्सपीरियंस देगा।

Honda CB Shine 125 Price

किंमत : अब बात करते है इस बाइक के किंमत की। की आखिर कितने रुपये में आप इसे अपने घर लेकर जा सकते हो। होंडा की इस मोटरसाइकिल का नार्मल प्राइस आपको भारतीय मार्केट में लगभग 68658 देखने को मिल जाएगा। बांकी अधिक जानकारी के लिए आप इस मोटरसाइकिल के शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।

यह भी देखो :

Thank You!