Highest Paid Actor in India
दोस्तों हम तो जानते है की बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक महंगे ऐक्टर हैं। इस लेख में हम ऐसे ही Highest Paid Actor in India के बारे में जानने वाले है। यह जीतने भी स्टार्स है ओ कोई 100 करोड़, तो कोई 150 करोड़ की फीस लेता है। सभी सितारे एक मूवी में काम करने के लिए मेकर्स से मोटी फीस वसूलते हैं।
लेकिन आज हम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे ऐक्टर के बारे में बात करने वाले है जो एक ऐसा स्टार है, जिसने सिर्फ 8 मिनट के रोल के लिए तगड़ी फीस ली थी। फीस जानकार आपके होश उड़ाने वाले है।
Ajay Devgn
Highest Paid Actor in India: दोस्तों वैसे तो जीतने भी स्टार्स है उनके फीस के बारे में चर्चा होती रहती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ सबसे फेमस स्टार्स जैसे की शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स किसी भी फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक स्टार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सिर्फ कुछ मिनट के कैमियो के लिए मोटी फीस लेकर सबको चौंका दिया था। और वो कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं। (फोटो साभार : IMDb)
Highest Paid Actor in India: दोस्तों अजय देवगन एक बॉलीवुड बँकेबल स्टार है। अगर यह कोई फिल्म करते है तो हिट होती ही है। अगर हम इनके पहली फिल्म के बारे में बात करे तो 1991 में इन्होंने “फूल और कांटे” इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने कारीयर को सुरुवात की थी। और उनकी यह पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पे काफी हिट हुई थी। जब इन्होंने पहली बार इस मूवी में काम किया था तो इन्हे उस फिल्म के लिए उस समय 5000 रुपये फीस मिली थी।
और उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मे जड़ दी। जिसके कारण इनकी पूरी लाइफ चेंज हो गई थी। अगर हम इनके फिल्मों के बारे (Ajay Devgn Films) में बात करे तो ‘जिगर’, ‘विजयपथ’, ‘दिलवाले’, ‘जान’ और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों में एक्शन रोल्स किए. ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ इन जैसे फिल्मों में रोमांटिक किरदार भी निभाया। और अजय देवगन के रोमांटिक किरदारों को फैंस ने बहुत पसंद भी किया. (फोटो साभार: IMDb)
और जैसे जैसे इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पे हिट होती गई वैसे ही इनकी फीस में भी काफी इजाफा होने लगा। अभी 2022 में जो ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी जिसका नाम था “आरआरआर” जिसमें अजय देवगन ने अल्लूरी सीताराम राजू के पिता अल्लूरी वेंकटरामा राजू का किरदार निभाया था. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने उस फिल्म में कुलसिर्फ 8 मिनट का रोल किया था जिसके लिए 35 करोड़ रुपये की फीस ली थी। यानि की अजय देवगन ने 1 मिनट के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये लिए थे. (फोटो साभार: IMDb)
Highest Paid Actor in India: इससे पहले भी अजय देवगन अपनी भारी-भरकम फीस ने चौंकाया है. इनकी एक फिल्म साल 2022 में ‘रुद्रा’ सीरीज से ओटीटी डेब्यू किया था। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन ने ‘रुद्रा’ सीरीज के लिए 125 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली थी. और इसके साथ ही वह ओटीटी के सबसे महंगे स्टार बन गए थे।
अगर हम इनकी अप्कमींग (Ajay Devgn Upcoming Film) की बात करें तो अजय देवगन बहुत जल्द ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले है। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर (Singham Again Date) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सिंघम अगेन’ इस साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी हिस्सा हैं। जिसके कारण पूरे देश भर में फँस आस लगाके बैठे है। (फोटो साभार: IMDb) (फोटो साभार: IMDb)
Highest Paid Actor in India: दोस्तों यह जानकारी अपने उस दोस्त के साथी जरूर शेयर करना जो Ajay Devgn का बहुत बड़ा फैन है। और अगर आपको ऐसी ही Interesting जानकारी के लिए हमारा टेलग्रैम चैनल जरूर जॉइन करे।
टेलिग्राम चैनल | यहा क्लिक करे |
WhatsApp ग्रुप | यहा क्लिक करे |
यह भी पढ़ो : Tumbbad Movie Review in Hindi: क्या सच्ची घटना पर आधारित है यह मूवी? क्या है सच
धन्यवाद!