Hero Xtreme 125R: 67kmpl के माइलिज के साथ मिल रही है बस इतनी किंमत पर!

Hero Xtreme 125R Review in Hindi

दोस्तों हीरो की तरफ से एक ऐसा मॉडल जो काफी शानदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में ट्रेंड में चल रहा है। जिसका नाम है Hero Xtreme 125R! इस मोटरसाइकिल में आपको काफी जबरदस्त क्वालिटी का प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और सबसे बढ़िया बात इस धांसू बाइक की कीमत हर किसी के बजट में बैठे ऐसी है । जिसके कारण आप Hero Xtreme 125R मोटरसाइकिल को जरूर खरीदना चाहेंगे। इसलिए आगे इसकी पूरी जानकारी दी गई है। जरूर पढे। और ऐसी ही लैटस्ट अपडेट के लिए हमारे ग्रुप के साथ जुड़े।

हमारा ग्रुप

लैटस्ट जानकारी के लिएहमारा ग्रुप

Hero Xtreme 125R Features

फीचर्स : अब बात करते है इस बाइक के फीचर्स के बारे में। दोस्तों इस बाइक काफी सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। Hero Xtreme 125R बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी इंर्पोटेंट फीचर्स देखने को मिलेगा। और सारे फीचर्स की जानकारी आगे के चार्ट में देख सकते हो।

Braking TypeIntegrated Braking System
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
TachometerDigital
यह बाइक को भी देखो : Bajaj Freedom 125: लॉंच हो गई 120km माइलिज वाली CNG बाइक! कीमत बस इतनी

Hero Xtreme 125R Specification

Hero Xtreme 125 on road price

स्पेसिफिकैशन : बाइक को खरीदते वक्त हर कोई उस बाइक की स्पेसिफिकैशन जरूर देखता है। और हीरो की इस बाइक की पूरी स्पेसिफिकैशन आप आगे देख सकते हो।

Mileage (Overall)66 kmpl
Displacement124.7 cc
Engine TypeAir Cooled 4 Stroke
Max Power11.55 PS @ 8250 rpm
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bikes

Hero Xtreme 125R Mileage

माइलिज : बाइक की सबसे खास बात होती है उसकी माइलिज। क्यों की आम आदमी के बजट में कोई बाइक आती है तो उसकी कीमत के साथ साथ उसका माइलिज भी अच्छा होना चाहिए। तभी लोग उस बाइक को बड़े तौर पर खरीदते है। अगर बात करे इस बाइक के माइलिज की तो यह बाइक 66 किलोमीटर पर लीटर का तगड़ा माइलिज देती है। और इस बाइक की Hero Xtreme 125R Fuel Capacity 10 लीटर की है।

Hero Xtreme 125R Engine

Hero Xtreme 125 engine

इंजन : इस धांसू लुक वाली बाइक के इंजन की बात करे तो Hero Xtreme 125R बाइक में 124.89 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिल जाता है जो बाइक को 16.97 bhp की पावर में 8450 का आरपीएम तथा 12.79 nm पर 7100 का आरपीएम जनरेट करता है। जो डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है। इसी के साथ Hero Xtreme 125R बाइक में हमें डिस्क ब्रेक का फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसलिए इस बाइक पे राइडिंग का भी काफी ज्यादा मजा आने वाला है।

Hero Xtreme 125 Price In India

किंमत : दोस्तों Hero Xtreme 125R बाइक के कीमत के बारे में, तो इस बाइक का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1 लाख 25000 के आसपास देखने को मिल जाएगा। लेकिन अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 8.85% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को EMI पर अपने घर ला सकते हैं। जिसका किस्त 22 महीने तक चलेगा।  आगे आप इस बाइक की अलग अलग शहरों में किंमत देख सकते हो।

Hero Xtreme 125 Price in Mumbai
Ex-Showroom PriceRs. 96,087
RTORs. 10,569
Insurance Rs. 6,590
On-Road Price in MumbaiRs. 1,13,246*

Hero Xtreme 125 Price in Delhi

Ex-Showroom PriceRs 95,800
RTORs. 8,194
Insurance Rs. 8,345
Others Rs. 3,455
Add Ons (Optional) Rs. 2,599
On-Road Price in DelhiRs. 1,15,794*
दोस्तों इतने सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाले है। आपको यह बाइक कैसी लागि। क्या आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो? यह जानकारी उस दोस्त को शेयर करो जो रॉयल एनफील्ड का दीवाना है। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com  को विज़िट किया करे। 

यह बाइक भी देखो :