Hero Splendor Plus XTEC 2.0: नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक! अब देगी इतना माइलिज

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 In Hindi

Hero Splendor Plus XTEC 2.0

दोस्तों क्या आप भी एक शानदार बाइक खरीदना चाहते है। तो आप Hero Splendor Plus XTEC 2.0 को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस बाइक में इको-इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है। नई पीढ़ी की के इस बाइक में 100 cc का इंजन लगा है जो 8000 rpm पर 7.9 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हीरो ने इसके सर्विस इंटरवल को भी बढ़ाकर 6000 किलोमीटर कर दिया है जिससे रनिंग कास्ट भी कम होने वाली है। इस बाइक के बारे में आपको और भी जानकारी देखने को मिलने वाली है। इसलिए पूरी जानकारी को देखो।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

लैटस्ट जानकारी के लिएहमारा ग्रुप

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Features

फीचर्स : बात करते है इस बाइक के फीचर्स के बारे में। Splendor+ XTEC 2.0 में इको-इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलने वाला है। नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMI) के साथ-साथ कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। बेहतर सुरक्षा के लिए बाइक को हैजर्ड लाइट से अपडेट किया गया है।

इस बार हीरो ने USB चार्जिंग, बेहतर आराम के लिए लंबी सीट और अधिक सुविधा के लिए हिंज-टाइप डिजाइन वाला बड़ा ग्लवबॉक्स जोड़ा है। 2024 Hero Splendor+ XTEC 2.0 को एक नया डुअल-टोन पेंट स्कीम भी मिलता है। इस तरह आपको इस बाइक में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल रहे है।

यह भी देखो : Royal Enfield Continental GT 650: बाइक हो तो ऐसी! आप भी हो जाओगे इस बाइक के दीवाने

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Specification

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Specification

स्पेसिफिकैशन : बात करते है इस बाइक के स्पेसिफिकैशन के बारे में। आगे दिए गए चार्ट में आप इस बाइक के स्पेसिफिकैशन देख सकते हो।

माइलेज (Overall)70 kmpl
विस्थापन97.2 cc
इंजन के प्रकारAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
नंबर ऑफ सिलिंडर्स1
अधिकतम शक्ति8.02 PS @ 8000 rpm
अधिकतम टोर्क8.05 Nm @ 6000 rpm
आगे के ब्रेकड्रम
पीछे वाले ब्रेकड्रम
ईंधन क्षमता9.8 L
बॉडी टाइपCommuter Bikes

इस बार हीरो ने सर्विस इंटरवल को भी बढ़ाकर 6,000 किलोमीटर कर दिया है, जिससे रनिंग कास्ट भी कम होने वाली है। कंपनी 5 साल/ 70,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। नई स्प्लेंडर+ XTEC तीन डुअल-टोन कलर- मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में उपलब्ध है।

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Price

किंमत : आप सोच रहे होंगे की इस शानदार बाइक की प्राइस आखिर कितनी होगी तो आपको बताए की इस बाइक की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। न्यू जेन हीरो स्प्लेंडर दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की 30वीं वर्षगांठ मना रही है और इसमें कई प्रीमियम और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर शामिल हैं।

यह भी देखो :