Bajaj Platina 135 Review in Hindi
दोस्तों अगर आपको भी एक जबरदस्त माइलेज और दमदार फीचर वाली मोटरसाइकिल चाहिए तो मार्केट में जल्द ही Bajaj Platina 135 आ रही है। जो माइलिज का बाप है। बजाज कंपनी अपनी 135 सीसी की सेगमेंट में बजाज प्लैटिना 135 बाइक को जल्द ही लॉन्च करने वाला है बेहतरीन फीचर और जबरदस्त इंजन देखने को मिलने वाला है।
अगर आप भी बाइक लेने का सोच रहे हो तो आपको यह बाइक जरूर देखनी चाहिए। आगे आपको इस बाइक के सारे फीचर्स, माइलिज, लॉन्च डेट और इसकी कीमत ऐसी सारी जानकारी आपको देखने को मिलने वाली है। और अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारा ग्रुप अभी जॉइन करे।
यहा से आप ग्रुप जॉइन कर सकते हो।
लैटस्ट जानकारी के लिए | हमारा ग्रुप |
Bajaj Platina 135cc
फीचर्स : अब बात करते है इस शानदार बाइक के फीचर्स के बारे में। इस बार बजाज की तरफ से आने वाली जबरदस्त प्लैटिना बाइक मे आपको कई सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे। जैसे की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट प्लास्टर के साथ-साथ डिजिटल दीप मी ऑटो मीटर स्पीडोमीटर और साथ में रियल टाइम माइलेज फ्यूल इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाएगा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम भी दिया जाएगा कंपनी इसके दोनों टायर ट्यूबलेस का इस्तेमाल करेगी और बहुत ही पावरफुल इंजन भी देखने को मिलने वाला है।
इसे भी देखो : Royal Enfield Classic 650: मार्केट में धमाकेदार एंट्री! सबसे वजनदार बाइक, प्राइस है इतनी
Bajaj Platina 135 Mileage
माइलिज : बात करे इस बाइक के माइलिज की तो इसमे हमे 65 से 70 का माइलिज देखेने को मिलने वाला है। इसलिए जिन लोगों का रोजमर्रा के जीवन ज्यादा सफर लगा रहता है उनके किए काफी बढ़िया बाइक होने वाली है।
Bajaj Platina 135 Price
कीमत : आखिर इस शानदार बाइक की कीमत कितनी हो सकती है? तो आपकी जानकारी के लिए बताए तो अभी तक और ऑफिशियल पोस्टिंग नहीं हुई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट का यहां मानना है कि भारतीय बाजार में इस बाइक को 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
इसकी शुरुआती कीमत 90 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसलिए अगर आप भी सफेद शानदार बाइक का इंतजार कर रहे थे तो आपको लिए यह गुड न्यूज है।
New Bajaj Platina 135 Engine
इंजन : दोस्तों बजाज की वाली बाइक में 135 सीसी का एक शानदार इंजन देखने को मिल सकता है जो की प्लैटिना को बहुत ही शानदार बनाने वाला है। बजाज की इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलने वाले है।
यह बाइक भी देखो :
दोस्तों इतने सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाले है। आपको यह बाइक कैसी लागि। क्या आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो? यह जानकारी उस दोस्त को शेयर करो जो रॉयल एनफील्ड का दीवाना है। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
Thank You!
FAQ:
Bajaj Platina 135 Launch Date क्या है?
इस बाइक को कंपनी 2025 के सुरुवात में लॉन्च कर सकती है।