Honda CB350RS: Royal Enfield से धांसू क्रूजर बाइक! बस 25,000 रुपये में लाओ घर

Honda CB350RS Review in Hindi

आज हर कोई रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर बाइक के दीवाने हैं और अपने लिए बजट ट्रेन में एक दमदार क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं। ऐसी ही एक बाइक Honda CB350RS जो रॉयल एनफील्ड से भी बढ़िया ऑप्शन मार्केट में अवैलबल है। जो कम कीमत में आपको दमदार परफॉर्मेंस आकर्षक लुक और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। खास बात तो यह है, कि इस बाइक को आप मात्र ₹25,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर आ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए आगे हम इस बाइक के फीचर्स, माइलिज, इंजन, डिजाइन, कलर और खास बाते देखने वाले है। इसलिए अगर आप भी एक दमदार बाइक लेने की सोच रहे हो तो इस पूरी जानकारी को ध्यान से पढे। क्यों की इस बाइक को आप कुछ पैसे देकर घर ला सकते हो।

अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारा ग्रुप जॉइन करे।

हमारा ग्रुप जॉइन करेयहा क्लिक करे

Honda CB350RS Features

Honda CB350RS Features

फीचर्स : तो चलो इस बाइक के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देखते है। आगे दिए गए चार्ट में आप पूरी डिटेल्स देख सकते हो।

Instrument ConsoleAnalogue and Digital
Speedometer (स्पीड मीटर)Analogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Distance to Empty IndicatorYes
Seat Type (सीट)Single
Passenger FootrestYes
Additional Features Of VariantSeat Length – 640 mm, Gear Position Indicator, Battery Voltage Meter, ESS (Emergency Stop Signal), Hazard Switch, Honda Smartphone Voice Control system (HSVCS)
यह बाइक भी देखो : Hero Xtreme 160R: दिलों की धड़कन बनने आ गई हीरो की यह बाइक! देखो प्राइस और खास बाते

Honda CB350RS Specification

स्पेसिफिकैशन : यह बाइक बेहतरीन स्पेसिफिकैशन के साथ देखने को मिलने वाली है। Honda CB350RS Mileage, Honda CB350RS Fuel Capacity इसकी जानकारी आगे देख सकते हो।

Mileage (Overall)35 kmpl का माइलिज है।
Displacement348.36 cc का तगड़ा इंजन दिया गया है।
Engine Type4 Stroke, SI Engine
Max Power21.07 PS @ 5500 rpm
Max Torque30 Nm @ 3000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity15 L की फ्यूल कपैसिटी मिलती है।
Body TypeCruiser Bikes

Honda CB350RS Price in India

Honda CB350RS Price

किंमत : सबसे जरूरी बात है की आखिर इस शानदार बाइक की कीमत आखिर कितनी है। अब के व्यक्त में जो कोई क्रूजर बाइक के दीवाने हैं उनके लिए खास करके होंडा मोटर्स की तरफ से Honda CB350RS क्रूजर बाइक को लांच किया गया है, जिसमें कंपनी के द्वारा बजट रेंज में ही दमदार इंजन आकर्षक क्रूजर लुक और एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

और बात करे इसकी कीमत की तो यह बाइक भारतीय बाजार में आज के समय में मात्र 2.15 लाख रुपए की शुरुआती एक्सेस शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Honda CB350RS Price EMI Plan

ईएमआई प्लान : अगर आप इस बाइक को ईएमआई पर लेने की सोच रहे हो तो आगे आप देख सकते हो की इसकी x-showroom प्राइस कितनी है और ईएमआई पर इसकी कीमत कितनी हो जाती है।

Down Payment: Rs. 25,000/-

Bank Interest Rate%: 6%22%

Loan Period ( Years ) : 3 Years

Honda CB350RS On Road Price

  • On-Road Price: Rs.2,46,895
  • Total Loan Amount: Rs.2,21,895
  • Payable Amount: Rs.2,43,000
  • You’ll pay extra
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको इस बाइक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इस जानकारी अपने 3 खास दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना जिनके साथ आप बाइक खरीदने की सोच रहे हो। या फिर जो दोस्त आने वाले दिवाली के मौके पर घर एक शानदार बाइक लाना चाहता है। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com  को विज़िट किया करे। 

Thank You!

यह बाइक भी देखो :

कुछ महत्वपूर्ण सवाल :

Honda CB350RS Price कितनी है?

Honda CB350RS Price की कीमत हमारे इंडिया में 2.15 – 2.19 Lakh से सुरू होती है।