Maharashtra Election 2024 News
दोस्तों इस साल Maharashtra Election 2024 में 26 नेता ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और किसी न किसी राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. बीजेपी हो शिवसेना या फिर एनसीपी किसी भी पार्टी ने इन्हें टिकट देने में कंजूसी नहीं बरती है. आगे हम इसी टॉपिक के बारे में जानकारी देखने वाले है। की इस साल महाराष्ट्र का चुनाव किस तरह का रहने वाला है।
हम तो जानते है की महाराष्ट्र Maharashtra Election 2024 में राजनीति में अगर कोई घराना है तो उसी घराने से आगे चलके कोई न कोई राजनीति में आता है। लेकिन 2024 के विधानसभा चुनावों में इसकी बाढ़ सी आ गई है. क्यों की इस साल लगभग सभी राजनीतिक घरानों में से नए चेहरे मैदान में हैं. इसलिए इस बार सबकी नजर इस चुनाव पर है।
अगर आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन चाहिए तो हमारा ग्रुप जल्दी जॉइन करे।
हमारा ग्रुप जॉइन करे | यहा क्लिक करे |
क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस और क्या शिवसेना-एनसीपी, कोई भी पार्टी अछूती नहीं है. पवार फैमिली से चव्हाण फैमिली और ठाकरे परिवार से पाटिल घराने तक, सभी परिवारों से कोई न कोई नया उम्मीदवार सामने आ रहा है। हर एक परिवार जी जन लगाकर कोशिश कर रहा है की किसी तरह से विधानसभा पहुंच सकें.
इसबार महाराष्ट्र के चुनाव में हमे ऐसे कुल 26 प्रत्याशी देखने को मिलने वाले है। जिनका किसी न किसी राजनीतिक घराने से रिश्ता है. इसलिए यह बड़ी अजब कहानी है। तो चलो Maharashtra Election 2024 इसके बारे में विस्तार से देखते है।
Maharashtra Election 2024 News Today
अगर हम इस बड़ी पार्टियों पर नजर डालें तो दिग्गज एनसीपी नेता आरआर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल मैदान में हैं, तो शरद पवार ने अपनी तीसरी पीढ़ी यानी पोते युगेंद्र पवार को मैदान में उतार दिया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी अपने बेटे के साथ इस चुनाव के जंग में उतरे है। बात करे बीजेपी पक्ष की तो इसमे बीजेपी भी पीछे नहीं है। इसमे भी अलग अलग घरानों से नए चेहरे इस चुनाव में उतरे है।
यह भी देख : Harley Davidson x440: यह न्यू बाइक मार्केट में ला रही तूफान! देखो प्राइस, फीचर्स, और माइलिज
अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से आए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया को टिकट देकर मैदान में उतारा है। और अगर बात करे वामपंथी पार्टियों को तो ये भी पीछे कहां रहने वाली हैं। गणपत राव देशमुख के पोते बाबासाहेब और पार्टी के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल की बहू चित्रलेखा भी इस चुनाव में ताल ठोक रही हैं। इस तरह से पूरे महाराष्ट्र से किसी न किसी घराने से कोई न कोई नया उम्मीदवार इस बार चुनाव में देखने को मिलने वाला है।
आखिर यह सब होने की वजह क्या है?
राजनीति Maharashtra Election 2024 के खास जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र के राजनीति में हर एक नेता परिवार दबदबा बनाए रखना चाहता है। और इसका लाभ हमेशा उनके आने वाले पीढ़ी को होता है। इन परिवारों का किसी न किसी जाति या समुदाय में बड़ा जनाधार होता है। उसका इन्हे हमेशा चुनाव के व्यक्त वक्त पर काफी फायदा होता है। कुछ नेताओं ने तो अपनी पार्टियां भी लॉन्च कर दी है और उनकी नई पीढ़ी इसे आगे बढ़ा रही है।
महाराष्ट्र में तो कुछ नेताओं की जो बेटियाँ है ओ भी Maharashtra Election 2024 राजनीति की कमान संभालती है। जैसे की कोल्हापुर के शाही परिवार की सदस्य और पूर्व मंत्री दिग्विजय खानविलकर की बेटी मधुरिमाराजे छत्रपति कोल्हापुर नार्थ से पहली बार मैदान में आई है। इससे पहले वे कभी चुनाव नहीं लड़ीं थी। खानविलकर की बात करे तो का महाराष्ट्र की राजनीति में उनका हमेशा दबदबा रहा है। क्यों की ओ करवार से 5 बार विधायक रह चुके है।
और इन्ही की तरह जो रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव भी इस बार Maharashtra Election 2024 चुनाव के मैदान में उतरी है। कुछ लोग विरासत की वजह से इस राजनीति में अपना दबदबा बनाए हुए है। पूर्व डिप्टी सीएम और महाराष्ट्र के गृहमंत्री रह चुके आरआर पाटिल, जो एनसीपी में रहे। और जिन्हें शरद पवार का वफादार भी माना जाता था। जब उनकी मौत हुई तो उनका बेटा रोहित सिर्फ 16 साल का था। लेकिन पिता के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपनी मां सुमंताई के साथ उसने राजनीति में कदम रखा और आगे उपचुनाव में जीत भी दर्ज की।
कुछ रेपोर्ट्स के मुताबीक अब रोहित ऐसा कहते हैं कि मुझे कभी नहीं लगा कि मेरे पिता आसपास नहीं हैं क्योंकि लोगों ने मुझे उनकी अनुपस्थिति का एहसास नहीं होने दिया। इन्हीं लोगों ने मेरे पिता को 1990 में पहला चुनाव लड़ने और जीतने में मदद की। यही कारण है कि मैं इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा हूं। वे पिछले महीने ही 25 साल के हुए हैं और अब अपने पिता की सीट से Maharashtra Election 2024 चुनावी मैदान में हैं।
दोस्तों इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति की कहानी बड़ी ही गजब है।
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आग आपको राजनीति, डेली न्यूज, नौकारिया, योजनाओं की जानकारी चाहिए तो हमारे Batamikataa.com को विज़िट किया करे।
Thank you!
यह भी देखो :