Bajaj Pulsar N125 Specification
दोस्तों फिलहाल मार्केट में हर एक बाइक कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च कर रही है। और इसी मौके पे बजाज ने Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च कर दिया है। जो काफी धांसू बाइक है। क्यों की इस बाइक में आपको पावरफूल इंजन के साथ साथ काफी सारे फीचर्स दिए गए है। और यह बाइक हाल ही में एक दो दिन पहले मार्केट में लॉन्च हो गई है।
इस बाइक को आकर्षित करने वाली सबसे बड़ी बात यह है की आप इस बाइक को एक लाख से भी काम कीमत में घर लेके आ सकते हो। इसलिए अगर आप इस दिवाली के मौके पर बाइक लेने की सोच रहे है तो आपको यह बाइक एक बार जरूर देखनी चाहिए।
दोस्तों अगर आपको ऐसी ही इनफार्मेशन हर दिन चाहिए तो आप हमारा टेलग्रैम और व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे उसका लिंक आगे दिया गया है।
Bajaj Pulsar N125 Specification
बजाज Pulsar N125 स्पेसिफिकेशन्स: अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हो तो आप आगे दिए गए चार्ट में इसके सारे स्पेसिफिकैशन देख सकते हो।
Bajaj Pulsar N125
माइलेज | – |
विस्थापन | 124.58 cc |
अधिकतम शक्ति | 12 PS @ 8500 rpm |
अधिकतम टोर्क | 11 Nm @ 6000 rpm |
आगे के ब्रेक | डिस्क |
पीछे वाले ब्रेक | ड्रम |
ईंधन क्षमता | 9.5 L |
बॉडी टाइप | Sports Bikes |
इतने स्पेसिफिकैशन हमे इस बाइक में देखने को मिलते है। आगे आपको इसके फीचर्स की जानकारी देखने को मिलने वाली है।
Pulsar N125 Features
जैसे हमने बताया था की इस बाइक में हमे काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलने वाली है।
ब्रेकिंग प्रकार | कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था |
रफ़्तार मीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
सफर की दूरी मापने वाला यंत्र | डिजिटल |
टैकोमीटर | डिजिटल |
Bajaj Pulsar N125 App Feature
Low battery alert | Yes |
Pulsar N125 Price
दोस्तों अभी मार्केट में जो नई पल्सर आ गई है। जी हां, बजाज ऑटो लिमिटेड ने आने वाले फेस्टिवल सीजन को और भी ज्यादा शानदार और बढ़ाने के साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए नई Pulsar N125 लॉन्च कर दी है, जो कि बिल्कुल नए इंजन और चेसिस के साथ ही ऑल न्यू स्टाइल और फीचर्स से लैस है। एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलइईडी डिस्क जैसे दो वेरिएंट में आई है।
अगर हम इसके कीमत की बात करे तो Bajaj Pulsar N125 की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 98,707 रुपये और 94,707 रुपये है। इसलिए काफी ज्यादा लोग इस बाइक से आकर्षित हो रहे है।
यह भी देखो : TVS Ronin: दिवाली के मौके पर कम हो गई कीमत, उठाओ लाभ! बस्स इतने रुपये में लाओ घर
Pulsar N125 Price in India
आप हमारे भारत के अलग अलग शहरों में इस बाइक कीमत क्या है यह देख सकते हो।
- Pulsar N125 Price in Mumbai : 1,13,039/- रुपये।
- Pulsar N125 Price in Bangalore : 1,15,900/- रुपये।
- Pulsar N125 Price in Delhi : 1,10,198/- रुपये।
- Pulsar N125 Price in Pune : 1,13,039/- रुपये।
Bajaj Pulsar N125 Design
अब बात करते है इसके डिजाइन के बारे में। क्यों की ज्यादा तर लोग जो बाइक को खरीदते है वह बाइक के लुक और डिजाइन को देखकर ही खरीदते है। आगे आप इस बाइक के कुछ लुक और डिजाइन देख सकते हो।
image credit : Bikewale.com
Bajaj Pulsar N125 Latest Updates
21 अक्टूबर 2024: यह बाइक आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध मिलेगी, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये अतिरिक्त है। यह पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, जिसका मतलब है कि इंजन से लेकर डिज़ाइन और चेसिस तक सब कुछ नया है।
21 अक्टूबर 2024 : बजाज ऑटो ने कल, 21 अक्टूबर को भारत में अपनी नई 125cc स्पोर्टी कम्यूटर, पल्सर N125 लॉन्च कर दी है।
17 अक्टूबर 2024: बाइक में पूरी तरह से नया डिज़ाइन है और इसे हल्के, फुर्तीले शहरी कम्यूटर के रूप में पेश किया जा रहा है। इसलिए जो बाइक लवर्स है उनका दिल यह बाइक जितने वाली है! क्यों की इतने सारे फीचर्स और प्राइस भी इस इतनासा! यही तो चाहिए होता है सबको।
दोस्तों इतने सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाले है। आपको यह बाइक कैसी लागि। क्या आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो यह जानकारी उस दोस्त को शेयर करो जिसके साथ आप बाइक खरीदने वाले हो। या फिर जो दोस्त आने वाले दिवाली के मौके पर घर एक शानदार बाइक लाना चाहता है। और आपको ऐसी ही जानकारी हर दिन देखनी हो तो आप हमरे Batamikatta.com को विज़िट किया करे।
यह भी देखो :
कुछ पूछे जाने वाले सवाल :
Pulsar N125 Price कितनी है?
Bajaj Pulsar N125 की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 98,707 रुपये और 94,707 रुपये है।