SIP Investment Tips: समझिए कैलकुलेशन मात्र 100 रुपये की मंथली सेविंग्‍स से बन सकते हैं लखपति!

SIP Investment Tips: दोस्तों अगर आप भी लखपति बनाना चाहते हो तो किस तरह से आप हर महीने मात्र 100 रुपये बचाते हैं, तो लॉन्ग टर्म में आसानी से लखपति बन सकते हैं। लेकिन अभी आपके मन में आया होगा की ऐसा कैसे मुमकिन है। तो यह जो आपका सपना है यह सपना एसआईपी (sip) में निवेश के जरिए पूरा कर सकते हैं.

दोस्तों अगर अगर आपको ऐसी ही काम की अपडेट डेली चाहिए तो तुरंत हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें ताकि आपको समय पर ऐसे महत्वपूर्ण अपडेट मिलते रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is SIP

SIP क्या है? : दोस्तों आपके मन में विचार आया होगा की आखिर SIP क्या होता है। और इसमे किस प्रकार हम इन्वेस्ट कर (SIP Investment Tips) सकते है। तो चलो देखते है।

SIP Full Form: Systematic Investment Plan।

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है, यह एक म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने का एक तरीका है। इसमें हर महीने या तिमाही में एक निश्चित राशि इन्वेस्ट करनी पड़ती है। इससे जुड़ी कुछ खास बातें (SIP Investment Tips) जिन्हे आपको देखना चाहिए।

  • एसआईपी में निवेश करने से, निवेशक को लागत औसत का फ़ायदा मिलता है। यानी, जब कीमतें कम होती हैं, तो निवेशक ज़्यादा इकाइयां खरीद सकते हैं और जब कीमतें ज़्यादा होती हैं, तो कम इकाइयां। इससे निवेश की कुल लागत कम होती है।
  • एसआईपी में निवेश से चक्रवृद्धि ब्याज़ का फ़ायदा मिलता है। यांनी की आप जीतने दिन तक अपने पैसों को इंसमे इन्वेस्ट करके रखते हो वैसे ही आपको ज्यादा फायदा मिलता है। इससे बाज़ार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है. 
  • एसआईपी, दीर्घकालिक संपत्ति बनाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है।
  • एसआईपी में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है। यानि अगर आपके पास 500 रुपये भी है तो भी आप इसमे महीने के हिसाब से SIP सुरू कर सकते हो।
  • एसआईपी में निवेश करने से पहले, केवल पंजीकृत म्यूचुअल फ़ंड्स के साथ ही काम करना चाहिए।

SIP सबसे बड़ी बात यह है की कोई भी आम आदमी SIP के कंपाउंडिंग की ताकत की बदौलत लंबे समय तक छोटी सी रकम नियमित निवेश करें तो लखपति बन सकता है। एक आदमी छोटी बचत करके भी बड़ा कॉर्पस बना सकता है। कैसे आप भी एक बोहोत ही चोटी सी इनवेस्टमेंट हर महीने करके लखपति बन सकते हो। आपका यह सपना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है।

SIP Investment का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसमे आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। (SIP Investment Tips) और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है. अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश को काफी हद तक बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ो : Upcoming KIA Cars: धांसू फीचर के साथ आ रही और 4 कारें! इस दिन होने वाली है लॉन्च

SIP 20 Years Returns

मात्र 100 रुपये से 20 साल के लिए निवेश:

SIP Investment Tips: चलो देखते है की अगर आप मात्र 100 रुपये से 20 सालों के लिए एसआईपी में निवेश करते हो तो आपको कितना रिटर्न मिल सकता है। मान लीजिए कि आप हर महीने 100 रुपये बचाकर एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं, आप अगले 20 साल में 99,914.79 रुपये का फंड बना सकते हैं. यहां हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि म्‍यूचुअल फंड एसआईपी पर 12 फीसदी रिटर्न सिर्फ कहने की बात है। बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है। हम बस अनुमान के लिए 12 फीसदी मान के चलते है।

  • कुल निवेश रकम- 24 हजार रुपये
  • कुल ब्याज- 75,915 रुपये
  • टोटल वेल्थ- 99,914.79 रुपये

SIP 30 Years Returns

100 रुपये हर महीने 30 साल तक निवेश:

SIP Investment Tips: अगर आप हर महीने 100 रुपये बचाकर 30 साल एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 3,52,991 रुपये का फंड बना सकते हैं.

  • कुल निवेश रकम- 36 हजार रुपये
  • कुल ब्याज- 3,16,991 रुपये
  • टोटल वेल्थ- 3,52,991 रुपये
Online apply
👍 पूरी जानकारीयहा क्लिक करे
☑️ अन्य महत्वपूर्ण अपडेटयहा क्लिक करे

आपके लिए सलाह : यह लेख बस इनफार्मेशन पर्पस के लिए है। अगर आप किसी भी तरह की इनवेस्टमेंट करना चाहते हो तो खुद इसके बारे में रिसर्च करे। अगर आपको किसी भी प्रकार का नुकसान या फायदा होता है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है।

SIP Investment Tips की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो sip में निवेश करने की सोच रहे है। और ऐसी ही डेली अपडेट देखने के लिए हमारे वेबसाईट Batamikatta.com को विज़िट किया करे। 

यह भी पढ़ो :

SIP Investment Tips यह लेख आपको कैसा लगा हमे जरूर बताए।