Yamaha Nmax 155: नए अवतार में मार्केट में दी दस्तक! बाकियों की छुट्टी पक्की

Yamaha Nmax 155 India Launch

दोस्तों आज बात करने वाले है, Yamaha Nmax 155 के बारे में जिसने इस बार बोहोत ही बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। और अगर आप अभी नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाइए क्यों की अभी कुछ दिनों में ही यह स्कूटर हमे मार्केट में देखने को मिलने वाला है। दोस्तों यह स्कूटर फिलहाल मार्केट में जीतने भी स्कूटर जैसे की होंडा एक्टिवा 6जी से लेकर टीवीएस जुपिटर को इन जैसे पछाड़ने वाला है। मार्केट में अभी जो यह यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर आने वाली है, इसपे कंपनी कई महीनों से काम कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसे लॉन्च होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो आगे आपको इस Yamaha Nmax 155 लुक, डिजाइन, फीचर्स, इंजन और माइलेज बारे में जानकारी देखने को मिलने वाली है। जिससे आप को पता चल सकें कि आने वाली यह स्कूटर कितना खास तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें क्या आधुनिक फीचर्स दिए गए है। इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढे।

Yamaha Nmax 155 Design

Yamaha Nmax 155 की खासियतखास जानकारी
इंजन की जानकारी155 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर15 PS @ 8000 rpm
टार्क14.4 Nm @ 6000 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टमCVT ट्रांसमिशन सिस्टम
टॉप स्पीड110 kmph
माइलेज50 से 55 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता6.6 लीटर
टायर प्रकारटयूबलेस
ब्रेक्सडबल डिस्क
कर्ब वजन127 किलोग्राम

दोस्तों यह कंपनी भारतीय बाजार के लिए यामाहा एनमैक्स 155 को बना रही है, अगर हम इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो 2024 यामाहा एनमैक्स 155 में 155 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है। जो इसे 15 बीएपपी की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Yamaha Nmax 155 Mileage

अगर हम इस शानदार स्कूटर के माइलिज की बात करे तो यामाहा एनमैक्स 155 की माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। एनमैक्स 155 में 7.1 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो इसे रिफिल के बीच लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा करने की अनुमति देता है।

Yamaha Nmax 155 Design

Yamaha Nmax 155
Yamaha Nmax 155

दोस्तों हम जब भी नहीं गाड़ी या फिर स्कूटर लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले हम उसकी डिजाइन को देखते हैं। क्योंकि हमारे लिए किसी भी गाड़ी का लुक बहुत ज्यादा मैटर करता है। इसलिए यह जितनी भी कंपनियां है जो स्कूटर और गाड़ियां बनती है वह अपने हिसाब से अलग-अलग डिजाइन को मार्केट में लाती रहती है। और ऐसे ही कुछ बातें Yamaha Nmax 155 के मामले में फिट बैठती है।

आमतौर पर बाजार में जितने भी स्कूटर सेल हो रहे हैं उनके मामले में Yamaha Nmax 155 बिल्कुल अलग है। जिसका कंपनी ने फ्रंट में एक अग्रेसिव के तौर पर बताया है, जो स्ट्राइकिंग अपील देने के साथ साथ इसमें एयरोडायनामिक डिजाइन दिया है, जो रफ्तार के मामले में ठीक है। आपको बता दें कि Yamaha Nmax 155 एक मैक्सी स्कूटर है। जापानी कंपनी यामाहा पहले से ही थाईलैंड देश में इस स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी बॉडी दी जाएगी।

स्कूटर एक चौड़े फ्रंट एप्रन के साथ आएगा जहां ड्यूल LED हेडलाइट लगी होगी। ये हेडलाइट इस स्कूटर को मॉडर्न लुक देने के साथ साथ इसमें विजिबिलिटी को भी बढ़ाएगी। और इन सबको देखते हुए यह स्कूटर डिजाइन के मामले में भी बहुत शानदार दिखने वाला है।

यह भी पढ़ो : Tirupati Balaji Laddu News: क्या तिरुपति बालाजी की ‘सीक्रेट रसोई’ में बनने वाले लड्डू में मिलाया जाता है…?

Yamaha Nmax 155 Price

Yamaha Nmax 155 Price
Yamaha Nmax 155 Price

दोस्तों अगर आप भी यह यामाहा एनमैक्स 155 खरीदने की सोच रहे हो तो आपको इसे खरीदने के लिए इस साल तक इंतजार करना होगा। अगर हम इसके कीमत (Yamaha Nmax 155 Price) के बारे में बात करें तो यामाहा एनमैक्स 155 की 1.30 लाख रुपए तक संभावित कीमत तक हो सकती है। अगर आप स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो आप परेशान ना हो क्योंकि कंपनी जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर करेगी, जिसकी संभावित ईएमआई आप आगे देख सकते हैं।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹ 12,999₹ 5,595
₹ 19,499₹ 5,284
₹ 25,999₹ 4,662

आप के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनियों कि ब्याद दरें अलग-अलग हो सकती है, जिसे हमने यहां पर 13.6 प्रतिशत ब्याज दर जोड़ा है, जिसकी EMI 12 महीने तक निकाली है। इस तरह से आप इस शानदार स्कूटर को अपने घर लेके आ सकते हो। इस जानकारी को अपने दोस्तों को भी शेयर करो। ताकि अगर कोई अभी स्कूटर खरीदने की सोच रहा हो तो उसे इस दमदार स्कूटर के बारे में पता चले।

और दोस्तों आपको ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी सही समय पर मिलती रहेगी। इसीलिए मेरे साथ व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं।

हमारा ग्रुप जॉइन करेयहा क्लिक करे

यह भी पढ़ो :