Upcoming KIA Cars: धांसू फीचर के साथ आ रही और 4 कारें! इस दिन होने वाली है लॉन्च

Upcoming KIA Cars 2025

दोस्तों इस लेख में हम आज आने वाले Upcoming KIA Cars के बारे में बात करने वाले है। KIA भारत की car बनाने वाली मशहूर कंपनियों में से एक है। यह कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक कार लॉन्च किया करती है जो भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों को टक्कर देती है। और हमारे देश के काफी लोग इस कंपनी के कारों के दीवाने है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस के कारण भारत में कारों की बढ़ती मांग को देखते हुये 2025 में चार ऐसी कार्स को लॉन्च करने वाला है जो बेहद ही दमदार है। और इन आने वाले Upcoming KIA Cars में बहुत ही धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है। तो आइए अब इन आने वाले कार्स के बारे में जानकारी देखते है। इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढे।

हमारा ग्रुप जॉइन करेयहा क्लिक करे

KIA Electric RV

दोस्तों हमे 2025 में KIA कंपनी की KIA Electric RV कार देखने को मिलने वाली है। क्यों की दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी KIA ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि भारत में आने वाले (Upcoming KIA Cars) वर्ष में इलेक्ट्रिक एमपीवी RV के लिए अपनी योजना बना रही है। KIA कंपनी का ऐसा कहना है कि 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में इस कार के लांच होने की उम्मीद है। इसलिए लोगों में इस कार को लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी है।

हालांकि कार में ग्लोबल लेवल पर दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ मार्किट में उतारा गया है। और यह कार एक बार चार्ज करने पर ₹450 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी को तय करने की उम्मीद है। अगर हम इस कार के प्राइस (KIA Electric RV Price) की बात करें तो अभी तक इस कार का अनुमानित प्राइस रिबेल नहीं किया गया है। जल्द ही हमे इस कर के प्राइस के बारे में भी पता चल जाएगा।

Kia Syros, Syros EV

Upcoming KIA Cars

अब बात करते है दूसरी कार के बारे में। दोस्तों KIA कंपनी आने वाले (Upcoming KIA Cars) साल में भारत में बिल्कुल एक नई Syros लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार में आपको काफी धांसू प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि वर्टिकल एलइडी, लाइटिंग टर्न जो सिग्नल बोनट के रूप में काम करेगी साथ ही पीछे की तरफ में पिलर माउंटेन एल-आकार की एलईडी 10 लैंप और अतिरिक्त लाइटिंग होगी। अगर हम इस आने वाले कार के डिजाइन के मामले में बात करें तो KIA साइरोस वैश्विक KIA सोल से प्रेरित होगी किआ साइरोस 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ चलेगी।

फिलहाल अभी इस कार का प्रशिक्षण किया जा रहा था तभी यह कार परीक्षण के दौरान सोशल मीडिया पर देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाली KIA में कई पावर ट्रेन विकल्प लेंस किए जाएंगे जिसमें इलेक्ट्रिक वेरिएंट और हाइब्रिड वेरिएंट भी शामिल हो सकता है। इस तरह से यह कार भी आने वाले (Upcoming KIA Cars) साल में तहलका मचा सकती है।

KIA Carens facelift

KIA Carens facelift

KIA के आने वाले KIA Carens facelift इस कार की बात करे तो KIA ने अपनी नई कार का अपने देश साउथ कोरियाई में परीक्षण करना सुरू कर दिया है। उसी को देखते हुये ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है, कि आने वाले वर्ष यानि की 2025 के मध्य में इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा Kia अपनी नई कार का परीक्षण करते समय उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई है जिससे कि हमें यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ये कार देखने में कैसी हो सकती है, और इसमें क्या-क्या फीचर्स आने की संभावना है।

आने वाली इस कार में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की हेडलैंप डिज़ाइन , बम्पर और एलईडी , सिंगल-पेन सनरूफ , रूफ रेल्स , नए डुअल-टोन अलॉय व्हील शामिल है। उसके अतरिक्त एक ब्लाइंड स्पॉट कैमरा जो अनुमानित 360-डिग्री कैमरा के साथ शानदार सीटों के साथ लेवल 2 एडीएएस जैसी तमाम सुविधाएं शामिल होंगी और कुछ लोगो को मानना की कि पावरट्रेन मॉडल की सुविधा देखने को मिल सकती है।

अगर हम इस कर की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल ऐसा अनुमान लगाया गया है कि 10.54 लाख 19.94 लाख के बीच में हो सकती है। इसलिए लोगों के मन में उत्सुकता है इस कार (Upcoming KIA Cars) को लेकर। देखते है की आखिर कितने दिनों के बाद यह कार मार्केट में दस्तक देती है। और क्या यह कार अन्य कार्स को टक्कर दे पाएगी।

यह भी पढ़ो :

Upcoming KIA Cars यह जानकारी अपने उस दोस्त को शेयर करो जो कार लेने के विचार में है। और ऐसी ही लैटस्ट जानकारी आपको यहा मिलती रहेगी इसलिए Batamikatta.com को विज़िट करते रहिए।

धन्यवाद!

KIA Electric RV कब लॉन्च होने वाली है?

KIA Electric RV आने वाले साल यांनी 2025 में लॉन्च हो सकती है।